आवाज़ ए हिमाचल
24 दिसंबर।दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने के एलान के बाद भी हिमाचल प्रदेश सरकार अभी प्रदेश में बंदिशें लगाने को तैयार नहीं है। 27 दिसंबर को मंडी में सरकार के चार साल का जश्न मनाया जाना है। इसी दिन बड़ी रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से संबोधित करना भी प्रस्तावित है। साथ ही प्रदेश में अभी तक नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का एक भी केस सामने नहीं आया है। ऐसे में सरकार फिलहाल नाइट कर्फ्यू या प्रदेश में बाहर से आने वाले नागरिकों को लेकर कड़ा फैसला नहीं ले रही है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के डीसी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक भी की। सभी जिलों की समीक्षा के बाद पाया गया कि प्रदेश में अभी कोविड के मामले नियंत्रित हैं।हालांकि, पर्यटकों की वजह से संक्रमण बढ़ने की बात से इंकार नहीं किया गया है। बैठक के दौरान खासकर पर्यटकों की ज्यादा आमद वाले जिलों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि कोविड उचित व्यवहार का सख्ती से पालन कराया जाए और अभियान चलाकर उन जिलों में टेस्टिंग की जाए। पर्यटकों के लिए वैक्सीनेशन के विशेष कैंपों का आयोजन करने की भी बात कही गई है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी अस्पतालों में पीएसए प्लांटों के संचालन और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। साथ ही विदेश से आने वाले नागरिकों के सर्विलांस और संक्रमित पाए जाने पर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के लिए भी निर्देश दिए।