आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 4 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के ऊपरी भाग बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं। शिमला, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिले समेत हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है।
राज्य आपदा संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी तीन एनएच दारचा से सरचू, ग्रांफू से लोसर और शिमला-रामपुर समेत 677 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। इसके अलावा 961 बिजली ट्रांसफार्मर और 98 पेयजल योजनाएं ठप पड़ गई हैं।
प्रदेश में हवाई उड़ानें भी बंद हैं। बारिश व बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। लाहौल के तांदी के पास तांदी के पास हिमस्खलन हुआ है। वहीं मनाली, रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, सिस्सू समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से लकदक हो गए हैं।
राजधानी शिमला में जारी भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राजधानी का ऊपरी शिमला से संपर्क पूरी तरह कट गया है। शहर में भी यातायात सुबह से ठप है। वहीं, शहर के रेडियो स्टेशन के पास एक पेड़ गिर गया है।