आवाज़ ए हिमाचल
विनोद चड्डा, बिलासपुर
14 अप्रैल।हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि हर जिले में साइबर क्राइम का पुलिस थाना स्थापित होगा।उन्होंने मंडी व बिलासपुर ज़िला के दौरे के दौरान कहा कि इस संदर्भ में प्रस्ताव तैयार कर हिमाचल सरकार के माध्यम से भारत सरकार को भेजा गया है। उन्होंने चिंता जताई कि प्रदेश में साइबर क्राइम से निपटने के लिए पुलिस के पास कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश में साइबर क्राइम के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है।पिछले पांच सालों में 640 प्रतिशत साइबर क्राइम के मामलों में वृद्धि दर्ज की है। जिसमें से 80 फीसदी मामले फ्रॉड से संबंधित है।उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एकमात्र शिमला में ही सेल स्थापित है। जो मसलों को सुलझाने के लिए संसाधन पर्याप्त नहीं हैं।उन्होंने कहा पंद्रह अप्रैल प्रदेश के 165 थानों में महिला आरक्षियों को स्कूटी प्रदान की जा रही है। ताकि महिलाओं के संबंधित मामलों के निपटारे में आसानी हो सके। अधिकतर जिलों में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लि इंटेलिजेंस ट्रैकिंग सिस्टम प्रयोग में लाया जा रहा है। इस सिस्टम के माध्यम से कुल्लू, मनाली, सोलन, शिमला बिलासपुर कांगडा सहित बॉर्डर एरिया में ट्रैफिक गतिविधियों में काफी सुधार हुआ है।उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के मामलों में अब ईडी की मदद से कई मसले सुलझाए जाएंगे। जिसमें अपराधी की संपत्ति भी जांच में अटैच की जा रही है। इस मसले में ईडी से बातचीत चल रही है। जल्द ही सरकार के हस्तक्षेप के बाद सार्थक परिणाम सामने आएंगे। प्रदेश में 4000 सड़क हादसे हुए हैं। जिसमें 1200 की मौत और 4000 घायल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक सिस्टम मजबूत होने से मौत के ग्राफ में 23 फीसदी कमी दर्ज की गई है और 36 फीसदी कमी घायलों के मामले में हुई है। उन्होंने कहा कि 2021 तक के अंत तक जिला प्रशासन और सरकार के सहयोग से प्रत्येक जिले में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। अवैध खनन सहित अन्य आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए ड्रोन भी लगाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि सुप्रसिद्ध नयना देवी मंदिर में मॉडर्न पुलिस चौकी बनेगी,तांकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।इस दौरान एसीपी बिलासपुर दिवाकर शर्मा,डीएसपी राजकुमार व अनिल, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री भी मौजूद रही।