आवाज़ ए हिमाचल
17 नवंबर।प्रदेश कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने मुख्यमंत्री मंत्री को पत्र लिख कर मांग की है कि 108 व 102 एम्बुलेंस में कार्यरत कर्मियों को जो हाईकोर्ट ने 8 जनवरी 2020 तथा 10 जनवरी 2020 को नगद 15000 हजार देने के आदेश दिए थे, उनको पूरा करे तथा सरकार इनको प्रताड़ित न करे।
पठानिया ने कहा कि प्रदेश सरकार हाई कोर्ट के आदेशों और अपनी ही कैबिनेट में लिए फैसले को हो भी पूरा नही कर पा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान अपने परिवार को अकेला छोड़ तथा अपनी जान को जोखिम में डाल यह कर्मी सबसे आगे रहे,लेकिन इन्हें प्रदेश सरकार से प्रताड़ना के अलावा कुछ नही मिला ।
केवल पठानिया ने कहा कि सरकार को इनके हित कोई स्थायी नीति बना कर 108 और 102 के कर्मियों को सम्मानित करना चाहिए।