आवाज ए हिमाचल
10 जून। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को सरकार फ्री मोबाइल बांटेगी। ईपीटीएम के अंतिम दिन शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार डोनेट डिवाइस प्रोग्राम लांच करेगी। इसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की पहचान की जाएगी। वहीं जिन छात्रों के पास स्मार्ट मोबाइल नहीं होंगे, उन्हें पढ़ाई के लिए सरकार शिक्षा विभाग व लोगों की मदद से बांटेगी।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अभी भी 10 प्रतिशत छात्र ऐसे हैं, जिनके पास मोबाइल नहीं हैं और उनकी पढ़ाई पिछले डेढ़ साल से प्रभावित हो रही है। फिलहाल शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ई-पीटीएम के अंतिम दिन कहा है कि सरकारी स्कूलों के ऐसे बच्चे, जिनके पास ऑनलाइन स्टडी करने के लिए स्मार्टफोन नहीं है, अब इन बच्चों को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी। इस कार्यक्रम के तहत लोग अपने मोबाइल फोन शिक्षा विभाग को देंगे, जिन्हें आगे बच्चों को दिया जाएगा।