प्रदेश के पांच जिलों में बारिश का यलो अलर्ट

Spread the love

 

आवाज ए हिमाचल

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने पांच जिलों में 24 से 30 जुलाई तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला व सिरमौर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। उधर, मंगलवार रात सबसे ज्यादा बारिश बैजनाथ में 85.0 एमएम, पालमपुर में 25.2, जोगिंद्रनगर में 18.0, धर्मशाला में 10.4, पांवटा साहिब में 7.6, सैंज में 7.5, काहू में 7.5, कसौली में 7.4 व शिमला में 5.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शिमला में बुधवार को हल्की धूप खिलने के साथ धुंध छाई रही। मानसून सीजन के चलते पीडब्ल्यूडी ने बीते 24 घंटे में दस सडक़ों को दुरुस्त कर लिया है। अब 15 सडक़ें बाधित बची हैं। मंडी में दस सडक़ें दुरुस्त कर ली हैं। अब यहां 12 सडक़ें बाधित बची हैं, जबकि तीन अन्य सडक़ें कांगड़ा और किन्नौर में बंद हैं। बिजली बोर्ड ने बीते 24 घंटे में 35 ट्रांसफार्मर दुरुस्त कर लिए हैं। अब 62 ट्रांसफार्मर प्रदेश भर में बंद हैं। इनमें सबसे ज्यादा 43 मंडी में बंद हैं, जबकि लाहुल-स्पीति में 15 और चंबा में चार ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं। शिमला के ठियोग में एक पेयजल योजना बाधित है।

मानसून सीजन के दौरान 390 करोड़ का नुकसान

अब तक के मानसून सीजन के दौरान 389 करोड़ 71 लाख रुपए का नुकसान प्रदेश भर में हुआ है। इसमें पीडब्ल्यूडी को 157 करोड़ 21 लाख, जलशक्ति को 85 करोड़ और बिजली बोर्ड को 26 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मानसून के दौरान अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है। यह सभी वे लोग हैं, जो अलग-अलग हादसे का शिकार हुए हैं । मौसम विभाग ने मानसून के दौरान लोगों से सतर्क रहने का आह्वान किया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *