आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
29 मई।पूरे देश में हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है यह प्रदेश में सेवारत शिक्षकों की मेहनत का प्रतिफल है। जिसके परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा अभियान के हर घर पाठशाला कार्यक्रम से भी प्रदेश को ख्याति मिली है। कोविड-19 महामारी के जिस दौर में सभी विद्यालय बन्द थे उसमें भी हिमाचल देश में पहला राज्य है जो हर घर पाठशाला पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के सभी छात्रों तक शिक्षण सामग्री पहुंचा रहा है। यह सब शिक्षकों एवं तकनीकी सेवा में कुशल टीम के कारण संभव है। इसी क्रम में छात्रों को माईक्रो स्कालरशिप के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अरविन्दो सोसायटी ने दस शिक्षकों का चयन किया है उनमें से हिमाचल के 9 शिक्षकों को यह अवार्ड मिलना शिक्षकों की मेहनत व लग्न को दर्शाता है। इसके लिए हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद् की समस्त कार्यकारिणी सभी शिक्षकों की तरफ से प्रदेश के सभी 9 शिक्षकों व एक दिल्ली की शिक्षिका को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करती है। संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डॉ मनोज शैल ने कहा कि चंबा से संदीप वर्मा, कांगड़ा से सुरेश कुमार व शास्त्री विनोद शर्मा, मण्डी से मंजू, प्रीति राघव व भवानी सिंह, बिलासपुर से अनुराधा और दिनेश कुमार, शिमला के प्रवीण गुप्ता तथा दिल्ली की प्रमीला को श्री अरविंदो सोसायटी ने ऑरो स्कालर अवार्ड के लिए चयनित किया है यह प्रदेश के लिए सम्मानजनक है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए छात्रों को प्रोत्साहित करने में इन सभी शिक्षकों का योगदान रहा है । भविष्य में भी सभी शिक्षक छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए व उनके व्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करते रहेंगे ऐसी परिषद् कामना करती है।