आवाज़ ए हिमाचल
28 सितम्बर। प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सेल बनाए जाएंगे। इसके माध्यम से कॉलेजों के विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में मदद दिलाई जाएगी। बीते दिन हायर एजूकेशन काउंसिल की शिमला में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कॉलेजों को नैक मान्यता लेने के लिए,
आवश्यक कागजात तैयार का प्रशिक्षण देने का फैसला लिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के लिए कमेटी गठित करने की सिफारिश भी सरकार को भेजने की सहमति हुई । इसके अलावा कॉलेजों का शैक्षणिक ऑडिट करवाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का फैसला भी लिया गया।
हायर एजूकेशन काउंसिल के सचिव और उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा के अनुसार हिमाचल के सभी डिग्री कॉलेजों में प्लेसमेंट और कैरियर गाइडेंस सेल बनाया जाएगा।