प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में चुनाव को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल

29 सितंबर । हिमाचल के जनजातीय क्षेत्रों की 39 पंचायतों के लिए आज पहले चरण का मतदान जारी है। लाहौल-स्पीति में 29 पंचायतों और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र की 10 पंचायतों के लिए मतदान जारी है। जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति की 29 पंचायतों में जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्य के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा ।

युवा वोटरों के साथ महिला व बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है । महिलाओं ने सुबह ही मतदान केंद्रों का रुख कर अपने वोट का इस्तेमाल किया। प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के वोटों की गिनती बुधवार शाम को होगी और परिणाम भी घोषित होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *