आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। प्रदेश के चार शक्तिपीठों चिंतपूर्णी, नयनादेवी, बज्रेश्वरी देवी, ज्वालाजी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले के पहले दिन 29 लाख 47 हजार 75 रुपए का नकद चढ़ावा प्राप्त हुआ है, जबकि चामुंडा देवी मंदिर में नवरात्र के चढ़ावे की गणना की जाएगी। श्रावण अष्टमी मेले में मां के मंदिरों में आ रहे श्रद्धालु माता के चरणों में दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। प्रदेश में शक्तिपीठों में पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए चढ़ावे में 30 ग्राम सोना और तीन किलो 335 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई है। इसके अलावा दूसरे नवरात्र के दिन शुक्रवार को पांच शक्तिपीठों में 51 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया है। प्रदेश के शक्तिपीठों में चिंतपूर्णी मंदिर में पहले नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं 14 लाख 79 हजार 980 रुपए नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया है। उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि मंदिर में पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने पांच ग्राम सोना 905 ग्राम चांदी चढ़ाई। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 17 हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। वहीं नयनादेवी मंदिर में पहले नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने 13 लाख 27 हजार रुपए नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया है। मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर में पहले नवरात्र पर श्रद्धालुओं ने 25 ग्राम सोना और दो किलो चांदी चढ़ाई। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 25 हजार श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका। बजे्रश्वरी देवी मंदिर में पहले नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं 46 हजार रुपए का नकद चढ़ावा मां के चरणों में चढ़ाया।
मंदिर अधिकरी सुरेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में दूसरे नवरात्र के दिन पांच हजार श्रद्धालुओं ने मइया के चरणों में शीष नवाया। इसके अलावा ज्वालाजी मंदिर में पहले नवरात्र में श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में 94 हजार 95 रुपए का नकद चढ़ावा चढ़ाया। मंदिर अधिकारी अनिल ने बताया कि बताया कि श्रावण अष्टमी नवरात्र के दूसरे दिन दो हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीष नवाया। इसके अलावा चामुंडा देवी मंदिर में दूसरे नवरात्र के दिन दो हजार श्रद्धालुओं में मइया के चरणों में शीष नवाया।