आवाज ए हिमाचल
27 जुलाई। प्रदेश के कॉलेजों में दाखिलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने जिन कॉलेजों में ऑनलाइन दाखिले नहीं हो सकते हैं वहां ऑफलाइन दाखिले करने की मंजूरी भी दी है। निदेशालय ने दाखिलों का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
इसके तहत नौ अगस्त तक दाखिलों के लिए 15 दिन दिए गए हैं। दस और 11 अगस्त को कॉलेजों में मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी। 12 से 14 अगस्त तक फीस जमा होगी और इसी दौरान दूसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी।