प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में हुआ बड़ा बदलाव

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

26 अगस्त । हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई की तर्ज पर दो बार फाइनल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने सीबीएसई की तर्ज पर 50-50 फीसदी सिलेबस के दो बार एग्ज़ाम करवाने की रणनीति बनाई है। जिसके लिए शिक्षा बोर्ड ने नौवीं दसवीं जमा एक व जमा दो कक्षा के लिए दो बार की फर्स्ट व सेकेंड टर्म परीक्षा प्रणाली लागू करने की योजना पर कार्य करने को महत्त्वपूर्ण बैठक भी की है।

नौवीं-दसवीं पर विचार करने के साथ ही गुरुवार को जमा एक व जमा दो को लेकर भी विषय विशेषज्ञों से रणनीति बनाकर फाइनल कर दिया जाएगा। सीबीएसई द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाएं साल में दो बार टर्म-एक व टर्म-दो में 50:50 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित करवाने का निर्णय लिया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई की तर्ज पर नौवीं व दसवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कटौती करने बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार-बार टर्म-एक व टर्म-दो में करवाने सीबीएसई के अनुरूप प्रश्न पत्र तैयार किए जाने तथा आठवीं कक्षा के प्रश्नपत्रों में संशोधन करने के उद्देश्य से बोर्ड कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *