आवाज ए हिमाचल
18 जून। प्रदेश की पहली स्टील स्ट्रक्चर से बनने वाली सेब मंडी सोलन में बनाई जाएगी। इस स्ट्रक्चर के निर्माण में करीब सात करोड़ की लागत आएगी और मंडी समिति ने इसका नक्शा तैयार कर अप्रूवल के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि इसी वर्ष अक्तूबर में सेब सीजन की समाप्ति के बाद मंडी का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। अगले वर्ष सेब सीजन में आढ़तियों के लिए यह स्टील स्ट्रक्चर वाली नई सेब मंडी प्रदान कर दी जाएगी।
इस मंडी में करीब 60 दुकानें बनाए जाने का प्रस्ताव है। सोलन सब्जी मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी है और प्रतिवर्ष करीब तीन अरब सेब का कारोबार होता है। पहले सेब मंडी सब्जी मंडी में ही लगाई जाती थी, लेकिन टमाटर का सीजन भी साथ होने के चलते किसानों व बागबानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसको देखते हुए सब्जी मंडी के ठीक सामने नेशनल हाईवे के किनारे वैकल्पिक रूप से सेब मंडी की व्यवस्था पिछले कई वर्षों से की गई है। आढ़ती इन टीन की बनी दुकानों से सेब का कारोबार करते हैं। पिछले काफी समय से एक उचित सेब मंडी की डिमांड कारोबारी व किसान करते आ रहे थे।