आवाज़ ए हिमाचल
30 सितम्बर । 1 अक्तूबर से शुरू होने वाली कांस्टेबल के 1334 पदों के लिए प्रस्तावित पुलिस भर्ती पर अब भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श आचार संहिता की वजह से पेच फंस गया है। वैसे तो पुलिस मुख्यालय ने सरकार की अनुमति के बाद इन पदों को भरने के लिए 10 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी थी।
अधिसूचना में स्पष्ट किया था कि संबंधित जिले की जिला भर्ती कमेटी भर्ती के शेड्यूल और स्थान के बारे में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। भर्ती का जिला भर व श्रेणीवार आरक्षण भी अलग से अधिसूचित किया जाएगा। 1 अक्तूबर से भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होना है।
ऐसे में जिलावार अधिसूचना जारी करनी जरूरी हो गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब नई अधिसूचना पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। सूत्रों के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को पत्र लिखकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।