प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने जसूर में की प्रेस वार्ता, बोले- भाजपा मुद्दाविहीन पार्टी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

स्वर्ण राणा, नूरपुर। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने जसूर मे प्रेस वार्ता की।वार्ता के दौरान उन्होने बीजेपी को मुद्दाविहीन पार्टी करार दिया। सुदर्शन शर्मा ने प्रेसवार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल सरकार के कर्ज पर टिप्पणी का जवाब देते हुये कहा कि मन्त्री यह हिमाचल की पूर्व में रही भाजपा जयराम सरकार द्वारा कॉंग्रेस सरकार को विरासत में 76000 करोड़ की देन है जिसके लिये कर्ज लेने की नौबत आ रही है लेकिन फिर भी हिमाचल की कॉंग्रेस सुक्खू सरकार द्वारा नियमित रूप से ख़र्चो पर नियंत्रण कर आर्थिक दृष्टि से सरकार को उभारा है। उन्होंने कहा कि अतिशीघ्र यशस्वी मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू के अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश एक आत्मनिर्भर राज्य बन कर जनता की सेवा करेगा ।
प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने केंद्रीय मन्त्री ठाकुर अनुराग से प्रश्न किया कि आप अक्सर डवल ईंजन सरकार के प्रति सम्बोधन करते हो लेकिन पूर्व में रही हिमाचल बीजेपी सरकार में आपका बतौर केंद्रीय मंत्री क्या योगदान है? हिमाचल प्रदेश 76000 करोड़ के कर्ज में होने के बाबजूद आपकी डवल ईंजन सरकार विशेष आर्थिक पैकेज कर्ज माफ़ी के लिए आपके क्या प्रयास रहे है?
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने आपको संसद में हिमाचल के हकों की पैरवी के लिए जनादेश दिया है न कि वातानुकूलित सरकारी बँगलो, कार्यालयों में आराम करने के लिए। उन्होंने कहा कि देश की जनता जान चुकी है कि अब देश को मात्र कांग्रेस पार्टी की विचारधारा ही बचा सकती है, जिसका 2024 के लोकसभा चुनावों में आने वाले परिणाम स्वतः जबाब देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *