आवाज़ ए हिमाचल
ऊना, 1 मार्च। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय परवाणू के सेक्टर 4 में स्थित रिश्वत लेते हुए एक अधिकारी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। साइंटिफिक लैब ऑफिसर की विजिलेंस की टीम ने 35 हज़ार की रिश्नत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पुलिस अधिकारी ने विजिलेंस की टीम से पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ऊना के निजी अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा विजिलेंस की टीम ने कारवाई को अंजाम दिया है। कर्मचारियों ने बताया कि परवाणू सेक्टर 4 स्थित प्रदूषण बोर्ड कार्यलय में बतौर चीफ़ साइंटिफ़िक लैब ऑफ़िसर तैनात अधिकारी तेज बहादुर सिंह बायो मेडिकल से संबंधित सर्टिफ़िकेट लेने के लिए पैसे मांग रहे हैं।
विजिलेंस टीम ने डी.एस.पी. के नेतृत्व में 12/14 लोगो कि टीम ने शिकायतकर्ता की पहचान को गुप्त रखा हुआ था। अधिकारी की साजिश को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और वीरवार शाम को उसे 35 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए परवाणू के सेक्टर चार स्थित कार्यालय से रंगे हाथों पकड़ लिया। इस टीम ने देर रात तक इस आरोपी के बारे में छानबीन की। इसके बाद टीम आरोपी के घर पहुंची और रात 11.30 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया।