आवाज ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर, परवाणू। परवाणु के कामली स्थित सनराइज़ पैकेजिंग कंपनी द्वारा एक बार फिर प्रदुषण नियंत्रण कानून की धज्जियाँ उड़ाने का मामला सामने निकल कर आया। कामली के ही स्थानीय निवासियों ने यह शिकायत प्रदुषण नियंत्रण विभाग को दी, जिस पर विभाग ने एक बार फिर कम्पनी को शॉकेस नोटिस भेज दिया है। नोटिस में पिसीबी ने 15 दिनों के भीतर कंपनी प्रबंधन से इस बारे जवाब माँगा है।
वहीं नोटिस में यह भी लिखा है की बीते कुछ माह पहले दिनांक 29-06-2024 को भी कंपनी द्वारा नियमों की अनदेखी की गई थी जिस पर प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों ने एक शिकायत के आधार पर कंपनी का निरिक्षण किया था। उस दौरान किए गए निरिक्षण में कंपनी के द्वारा कई तरह की अनियमितताएं पाई गई थीं। जिस कारण कंपनी को 15 दिन बंद रखने और प्रदुषण नियंत्रण विभाग के नियमों को पूरा कर कार्य करने की चेतावनी दी थी।
बता दें परवाणु से सटे ग्रामीण क्षेत्र कामली में सनराइज़ पैकेजिंग नामक उद्योग लम्बे समय से कामली और आस पास के क्षेत्रों की आवोहवा को पूरी तरह दूषित करने में लगा हुआ है, स्थानीय ग्राम वासियों को इस कंपनी से निकल रहा दूषित धुआँ उनके स्वास्थ्य को गंभीर बिमारियों की तरफ धकेल रहा है। पिछले कई माह से ये पूरा कृत्य होता देखा जा रहा है। बीते दो दिनों से कुछ ऐसा ही भयानक नज़ारा फिर देखने को मिला जहाँ कामली स्थिति सनराइज़ पैकेजिंग कंपनी की चिमनी से भारी मात्रा में विशैला दूषित धुआँ उठता दिखाई दिया। ऐसे में स्थानीय ग्रामीण वासियों का कंपनी के कारण सांस लेना भी मुहाल हो गया है।
उधर, पिसीबी विभाग के एसडीओ अनिल राव ने बताया की हमें एक बार फिर कामली स्थित सनराइज़ पैकेजिंग कंपनी की शिकायत मिली जिस पर हमने तुरंत कार्यवाही करते हुए कंपनी को नोटिस भेज दिया है और 15 दिन में स्थित को सुधारने एवं पिसीबी विभाग को जवाब देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा की अब भी यदि यह उद्योग नियमानुसार कार्य नहीं करता है तो विभाग को मजबूरन कड़ी कार्यवाही करनी पड़ेगी जिसके लिए हम पूरी तरह त्यार हैं।