आवाज़ ए हिमाचल
16 मार्च।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश की चारों सीटों पर शानदार जीत हासिल करेगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रतिभा सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि चुनाव आयोग देश में निष्पक्ष चुनाव करवाने व अपनी सांविधानिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बिना किसी भय व दबाव के निर्भिक मतदान करवाएगा। उधर, प्रदेश के छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 18 मार्च को प्रस्तावित सुनवाई के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहा जा सकेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस लोकसभा और उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में शानदार जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में टिकटों को लेकर जल्द ही दिल्ली जाकर हाईकमान के साथ रणनीति बनाई जाएगी। बागियों को पार्टी में वापस लेने की संभावनाओं पर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उपचुनाव को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। 18 मार्च को प्रस्तावित सुनवाई के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहा जा सकेगा। हाईकमान को प्रदेश की राजनीतिक स्थिति से अवगत कराया जाएगा।