आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा, जोगिंद्र नगर
4 फरवरी। दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल जोगिंद्र नगर की छात्रा रही प्रतिभा ठाकुर व साना ठाकुर का चयन एमबीबीएस के लिए हुआ है।
बता दें कि प्रतिभा ने एमबीबीएस हेतु प्रवेश परीक्षा पास करके चिकित्सक बनने के लिए लाल बहादुर शास्त्री मैडिकल कालेज नेरचौक में स्थान पाया है। प्रतिभा ने कहा कि उसका उदेश्य डॉक्टर बनकर आम जनता की सेवा करना है। प्रतिभा ने प्राथमिक शिक्षा बाल ज्योति स्कूल द्रुब्बल से ली और उसके बाद जमा दो दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से की। प्रतिभा के पिता जीवन ठाकुर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं व माता गीता देवी शिक्षिका हैं। प्रतिभा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता-पिता व मित्रों को दिया है।
उधर, इसी स्कूल की छात्रा रही साना ठाकुर का भी एमबीबीएस के लिए चयन एमएमयू मैडिकल कॉलेज सोलन के लिए हुआ है। साना ने जमा दो तक की पढ़ाई दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से पूरी की। साना के पिता राज ठाकुर व्यवसायी हैं व माता कमलेश ठाकुर प्रधानाचार्य हैं। साना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, माता-पिता व मित्रों को दिया है।
स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, जनरल सेक्रेटरी विजय जम्वाल, प्रधानाचार्य ओम प्रकाश ठाकुर ने प्रतिभा व साना के माता-पिता एवं उसे पढ़ाने वाले सभी अध्यापकों व प्राध्यापकों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।