आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
12 जून।परवाणू- कसौली संपर्क मार्ग इन दिनों पर्यटकों के लिए ख़ूब मौज मस्ती का क्षेत्र बना हुआ है।निचले क्षेत्रों में पड़ रहीं भयंकर गर्मी के कारण हिमाचल से सटे चंडीगढ़,हरियाणा,पंजाब व दिल्ली के लोग परवाणू सड़क मार्ग से होते हुए कसौली पहुंच रहे हैं।परवाणू से कुछ ही किलोमीटर दूर जंगेशू में कई होटल, वाटर फाल और स्विमिंग पूल इन दिनों पर्यटकों से भरे पड़े है।अन्य राज्यों से भारी संख्या में पर्यटक कसौली का रुख ना कर जंगेशू में ही रुक कर मौज मस्ती कर गर्मी से राहत पाते नज़र आ रहे है।जंगेशू स्थित ब्रेक पॉइंट होटल इन दिनों पर्यटकों का पसंदीदा स्थान बना हुआ है,जहां बाहर से आए पर्यटकों के लिए पर्याप्त स्विमिंग पूल की भी व्यवस्था है।
इस दौरान चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के टूरिस्टों से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है की हमें कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही घूमने, गर्मी से राहत पाने के लिए जंगेशू स्थित ब्रेक पॉइंट है।टूरिस्टों का कहना था कि ब्रेक पॉइंट होटल में स्विमिंग पूल के साथ बढ़िया खाने की भी व्यवस्था है।वही चंडीगढ़ से आए पर्यटकों ने कहा कि इस से पहले हमें गर्मी से राहत पाने के लिए ख़ूब खर्चा कर शिमला, कुफ़री, कुल्लू-मनाली की ओर रुख़ करना पड़ता था,लेकिन अब परवाणू से कुछ ही दूरी पर जंगेशू क्षेत्र होने से हमें गर्मी से राहत पाने के लिए हर संभव सुविधा मिल रही है और अब हमारी जेब पर बहुत अधिक आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ रहा है।
वही ब्रेक पॉइंट के मालिक बलदेव ठाकुर ने कहा कि जो भी पर्यटक जंगेशू हमारे पास आते हैं,उन्हें हम अपने परिवार के सदस्यों की तरह ही मान सम्मान देते हैं।उन्होंने कहा कि हमारे यहां बहुत की कम कीमतों पर काफी अच्छी सुविधाएं है जो पर्यटको को आकर्षित करती हैं।