पौधे लगाने के साथ उनका संरक्षण भी जरूरी: संजय रतन

Spread the love

ज्वालामुखी के सलिहार में हुआ 75वें वन महोत्सव का आगाज

आवाज ए हिमाचल

धर्मशाला, 7 अगस्त। ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सलिहार में आज बुधवार को विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में 75वें वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संजय रतन ने इस अवसर पर आंवले का पौधा रोपित कर सबको पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधायक ने लोगो को हर वर्ष एक-एक पेड़ लगाने और उसके संरक्षण की बात कही। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए वनों के संवर्धन और संरक्षण पर बल दिया।

बकौल विधायक, पर्यावरण के संरक्षण में पौधरोपण का विशेष महत्व है। वन मंडल देहरा में 300 हेक्टेयर भूमि पर 2 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों का भावात्मक जुड़ाव उस पौधे से हो। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान करते हुए कहा कि वे न केवल पौधों का रोपण करें, बल्कि एक पेड़ बनने तक इनकी निरंतर देखभाल भी करें।

 

सरकार ने उठाए महत्वपूर्ण कदम

संजय रतन ने कहा कि उन्होंने कहा कि हरित वन क्षेत्र को बढ़ाने की दिशा में वर्तमान प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के दूरदर्शी नेतृत्व में कई पहल कर रही है। इसके लिए खाली पड़े सूखे पहाड़ों पर एक समग्र अभियान के तहत पौधरोपण किया जा रहा है। वन संपदा के संरक्षण एवं उचित दोहन के लिए भी प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। नियमों में आवश्यक बदलाव करते हुए वन अधिकारियों की शक्तियां भी बढ़ाई गई हैं ताकि वर्षा अथवा भूस्खलन इत्यादि से गिरे पेड़ों के उचित निस्तारण के लिए त्वरित कदम उठाए जा सकें। इससे लकड़ी की जरूरत पूरी होगी और वन विभाग के राजस्व में भी वृद्धि सुनिश्चित हो सकेगी।

ग्राम वन विकास समितियों को दिए 5 लाख रुपए 

इस दौरान विधायक ने जाइका परियोजना के तहत प्राकृतिक स्रोतों के रख-रखाव के लिए पांच विलेज फारेस्ट डेवलपमेंट सोसाइटी को एक-एक लाख रूपये के चेक भेंट किए। उन्होंने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम वन विकास समिति कोके, बलहेड़ा, सासन, कोहारपुर और गाहलियां को प्राकृतिक स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए यह चेक भेंट किए। साथ ही जाइका प्रोजेक्ट के इनकम जेनरेशन एक्टिविटी के तहत 28 सिलाई मशीनों का वितरण भी किया।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा, असिस्टेंट कमांडेंट एसएसबी सपड़ी जिया लाल, तहसीलदार ज्वालामुखी मनोहर लाल, तहसील कल्याण अधिकारी ज्वालामुखी आदर्श शर्मा, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग करणवीर पटियाल, धर्मेद्र शर्मा अध्यक्ष नगर परिषद ज्वालामुखी, राजकीय उच्च विद्यालय सलिहार के विद्यार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *