आवाज ए हिमाचल
18 जनवरी।हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने पोस्ट कोड 996 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) के 23 पदों का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित ऑब्जेक्टिव टाइप स्क्रीनिंग टेस्ट 20 नवंबर 2022 को हुआ था। इसमें 1468 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जबकि 1866 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने कहा कि उसके बाद तमाम आगामी औपचारिकताओं के उपरांत आयोग ने शनिवार को फाइनल परिणाम घोषित किया।