पैरामेडिकल स्टाफ को संस्थागत क्वारंटाइन करने को उठी मांग

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

               सन्नी मैहरा, हमीरपुर
28 मई। डॉक्टर सुरिंद्र सिंह डोगरा ने प्रदेश सरकार से कोविड ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ को संस्थागत क्वारंटाइन करने की मांग की है।डोगरा ने कहा कि इस महामारी के दौरान जान हथेली पर रख कर अपनी ड्यूटी दे रहे डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मियों को संस्थागत क्वारंटाइन के दौरान न केवल शारीरिक व मानसिक रूप से आराम मिलेगा,बल्कि उनका परिवार भी संक्रमण से बचा रह सकेगा।
उन्होंने कहा कि संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था न होने के कारण घर में बुजुर्ग मां बाप व छोटे बच्चें कोरोना की चपेट में आ सकते है।उन्होंने कहा कि डॉक्टर्स व स्वास्थ्य कर्मी कोरोना संक्रमित मरीजों की दिन रात सेवा कर नई जिंदगी दे रहे है।कई मरीज ठीक हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *