आवाज़ ए हिमाचल
बैजनाथ। बीड़ बिलिंग घाटी में जारी एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप प्रतिस्पर्धा में रोचक मुकाबले हो रहे हैं। अभी प्रतिस्पर्धा के लिए दो दिन और बचे हैं। मुकाबले में भारतीय पायलट अपना दबदबा बनाए हुए हैं। खास कर बीड बिलिंग के प्रतिभागी आगे चल रहे हैं। एक्यूरेसी प्रतिस्पर्धा में लैंडिंग स्थल पर गोला बनाया गया है, जो प्रतिभागी उस बनाए गोले में लैंड करेगा, उसे शून्य अंक मिलेगा, वही नंबर एक पर रहता है।
शुक्रवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेपाल के यूकेश गुरंग शून्य अंक लेकर प्रथम स्थान पर रहे। यह अभी तक का प्रतियोगिता का पहला शून्य है। कोई भी प्रतिभागी इनसे पहले शून्य लेने में कामयाब नहीं हो सका था। अमन थापा एक अंक लेकर दूसरे और भारत के चित्र सिंह दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे।