आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। पैन्शर्ज वैलफेयर एसोसिएशन जुखाला इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष संत राम कश्यप की अध्यक्षता में झंडा मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख कर अपने साथी दीवाना राम तथा सीता राम के बेटे की मृत्यु पर श्रधांजलि अर्पित की। बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने सरकार के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमे एक दिन का पेंशन राहत कोष में काटी जाएगी इसके लिए सरकार का धन्यवाद भी किया। इसके साथ ही सभी सदस्यों ने सरकार से मांग की कि वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत हुए सभी कर्मचारियों के देय वितीय लाभ यथाशीघ्र जारी किए जाए। गौरतलब है कि वर्ष 2016 से पहले सेवानिवृत हुए पैन्शर्ज के पुनर्विचार केस डीडीओ की तरफ से AG कार्यालय नही गए है उसके लिए सरकार सभी डीडीओ को उचित दिशानिर्देश जारी किए जाए।
इसके साथ ही उन्होंने जुखाला क्षेत्र के ब्लड कैंसर से पीड़ित बच्चे की सहयता के लिए 6100 रु समिति की तरफ से इक्ठटा किये। इस बैठक में पुरुषोतम दास, दीप राम संत राम कश्यप, संत राम शर्मा, बीआर ठाकुर, तुलसी राम, धनी राम, रोशन लाल, प्रेम लाल, रूप लाल, होशियार सिंह, दलीप कुमार, जीत राम, गंगा सागर, सुख राम, निकड़ा राम, लछु राम, श्याम लाल इत्यादि करीब 40 सदस्यों ने भाग लिया।