पैट्रोल-डीजल को समाप्त करना मेरा सपना, हिमाचल में बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: नितिन गडकरी 

Spread the love

बोले-  हिमाचल में 60 हजार करोड़ से हो रहा सुरंगों का निर्माण

आवाज़ ए हिमाचल 

मनीष ठाकुर, भरमौर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को जिला चम्बा के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जनकराज के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे, जहां भरमौर के हेलीपैड ग्राउंड में भारी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में करीब 8 हजार से भी अधिक लोगों के पहुँचने पर नितिन गडकरी ने ख़ुशी जाहिर की।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि हम भारत को दुनिया की नंबर वन आर्थिक शक्ति बनाएंगे। इलेक्ट्रिक कार के बाद अब बिजली से चलने वाला ट्रैक्टर व ट्रक भी लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मैं देश में पैट्रोल-डीजल को समाप्त करने का सपना देख रहा हूं। किसानों को अन्नदाता के साथ अब ऊर्जादाता भी बनाया जाएगा। पराली से बायो सीएनजी, बायो एलएनजी बनाया है। अब गन्ने के जूस से इथेनॉल बनाया जाएगा। कहा कि हिमाचल में ग्रीन हाइड्रोजन बनेगा। हिमाचल में सड़कें, रोपवे और सुरंगे बनेंगी। कहा कि पहले रोहतांग जाने के लिए 7 घंटे लगते थे, लेकिन अब अटल टनल बनने से 8 मिनट में ये सफर पूरा हो रहा है। लद्दाख से लेह के लिए भी चार सड़कें और टनल बनाई जाएंगी।

उन्होंने कहा, “पावन धरा हिमाचल प्रदेश का विकास डबल इंजन की सरकार में तेज गति से संभव हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में फिर एक बार विकास और सुशासन की भाजपा सरकार बनेगी यह मुझे विश्वास है।”

गडकरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 60 हजार करोड़ रुपये के बजट से सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। एशिया की सबसे बड़ी टनल जोजिला टनल बनाई जा रही है। इसका 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। हिमाचल काफी संख्या में रोपवे और केबल कार का निर्माण किया जा रहा है। मनोड़ी से किलाड़, भरमौर से भरमाणी माता तक रोपवे बनाया जाएगा। अब हर व्यक्ति अपने घर में बिजली तैयार करेगा। घर में बिजली तो मिलेगी ही, इससे कार, स्कूटर भी चार्ज होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *