आवाज़ ए हिमाचल
स्वर्ण राणा, नूरपुर। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच की जिला कांगड़ा के नूरपूर जोन की बैठक प्रदेशाध्यक्ष वलराम पुरी की अध्यक्षता में जसूर वर्कशॉप में सम्पन्न हुई। बैठक शुरु होने से पहले सभी बैठक में शामिल कर्मचारियों ने चालक स्वर्गीय बलवीर सिंह की मृत्यु पर मौन प्रकट करके उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की। बैठक में रोष प्रकट किया गया कि आज दिन तक मार्च माह की मासिक पैंशन का भुगतान नहीं हो पाया है व 65,70,75 वर्ष पूरा कर चुके पैन्शनरो को क्रमशः 5,10 और 15% का भुगतान अभी तक नही हो पाया है।
पूर्व कर्मचारियों ने एक स्वर में कहा कि नई सरकार का गठन होने पर कर्मचारियों को आशा की नई किरण उत्पन्न हुई थी कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इन आठ हजार के करीब पूर्व कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। लेकिन आशा निराशा में तबदील हो गई।उन्होंने कहा कि आने वाले दो महिनों के अन्दर अगर सरकार द्वारा स्थिति स्पष्ट नहीं की गई तो बुढ़ापे के इस पड़ाव में वरिष्ठ नागरिक हर प्रकार की कार्रवाई करने पर बाध्य होंगे।
प्रदेशाध्यक्ष परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच बलवीर पुरी ने कहा कि आज 12 तारीख हो गई है लेकिन हमे पैंशन नहीं मिली है।उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर वो मुख्यमंत्री से मिले थे और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जल्द आपकी समस्या का निवारण होगा।लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नही हुई।उन्होंने कहा कि सरकार उनके धैर्य की परीक्षा ना ले नहीं तो बहुत जल्द सेवानिवृत्त कर्मचारियों का आक्रोश का इस सरकार को सामना करना पड़ेगा।