आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
14 दिसंबर।पूर्व मंत्री व विधायक श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र राम लाल ठाकुर ने आज जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक परिधि गृह बिलासपुर में बुलाई थी , जिसमे उन्होंने कहा कि श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र की सभी पेयजल योजनाओं का निरीक्षण 20 से 25 दिसम्बर के बीच मे किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत लगाए जाने वाले सभी कनेक्शनों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करें। इस मौके जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद थे। राम लाल ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत माकड़ी में बड़ी पानी की योजना जो गोविंद सागर से उठाई जा रही है उसका क्रियान्वयन स्वारघाट से होते हुए चंगर जकाटखाना, तनबोल तक पानी जाएगा और ग्रेविटेशनल पानी की योजनाएं और उठाऊं पेयजल योजना सिकरोहा, जुखाला सिंचाई योजना, कोठीपुरा सिंचाई एवं पेयजल योजना और नेरी जामली, चिल्ला योजनाओं का एक्सपेंशन और सुचारू व्यवस्था की जाएगी ताकि पानी की कमी न रह सके। राम लाल ठाकुर ने कहा कि जल शक्ति विभाग को देखना चाहिए कि सभी योजनाओ की ठेकेदारों के ऊपर छोड़ना भी ठीक नहीं है और विभाग को ठेकेदारों की कार्यशैली पर भी निगरानी रखनी चाहिए।