शाहपुर में पेयजल उपभोक्ताओं ने टुल्लू पंप का प्रयोग किया तो कटेगा कनेक्शन

Spread the love
आवाज ए हिमाचल 
भूपिंद्र सिंह भंडारी,शाहपुर
21 मई।यदि पेयजल उपभोक्ताओं ने पेयजल का दुरुपयोग करने के साथ-साथ टुल्लू पंप का प्रयोग किया तो विभाग उनका कनेक्शन काटने पर बाध्य हो जाएगा ।जल शक्ति विभाग शाहपुर उपमंडल के सहायक अभियंता इंजीनियर मोहम्मद रज्जाक ने आवाज ए हिमाचल से बात करते हुए कहा है कि कई जगहों से शिकायतें आ रही हैं कि लोग पेयजल का दुरुपयोग कर रहे हैं तथा उन्हें यह भी ज्ञात हुआ है कि कुछ लोगों ने घर में टुल्लू पंप भी लगाए हुए हैं ।
अभियंता ने कहा कि जल्दी ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके जल कनेक्शन काट दिए जाएंगे । सहायक अभियंता ने कहा कि कई स्थानों से यह भी शिकायतें आ रही हैं कि इन दिनों लोग किचन गार्डनिंग करते हुए पेयजल का इस्तेमाल सब्जियां उगाने में कर रहे हैं जो नियमों का उल्लंघन है ।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह जल का दुरुपयोग न करें अन्यथा विभाग को मजबूरन सख्त कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन काटने पड़ेंगे । मोहम्मद रज्जाक ने कहा कि गर्मियों का सीजन योवन पर है और ऐसे में पेयजल की किल्लत न हो, इस के लिए विभाग ने फील्ड स्टाफ को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि वह विभिन्न पेयजल योजनाओं की नियमित निगरानी करें । यदि कहीं पेयजल व्यर्थ बह रहा है या ग्रामीण पेयजल का दुरुपयोग कर रहे हैं तो ऐसी सूचनाएं तुरंत विभाग को दें ताकि कार्यवाही की जा सके । उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग लोगों को नियमित, स्वच्छ तथा पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प है । इसलिए पेयजल का दुरुपयोग किसी कीमत पर भी सहन नहीं किया जाएगा । उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह पेयजल की निरंतरता को बनाए रखने के लिए विभाग का सहयोग करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *