आवाज़ ए हिमाचल
04 जुलाई । हिमाचल प्रदेश पेट्रोल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब सरकार पर दवाब बढ़ गया है । शिमला में भारतीय मजदूर संघ के एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में बताया कि पेट्रोल- डीजल पर वैट कम करने पर सरकार विचार कर सकती है। क्योंकि लगातार इसको लेकर लोगों से सुझाव भी आ रहे हैं।
पावर पेट्रोल का रेट 100 रुपए तक पहुंच चुका है। साधारण पेट्रोल अभी 96 से 97 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ब्यान के बाद कुछ हद तक राहत मिल सकती है। अभी तक सरकार का वैट 25 रुपए से ज्यादा का है।