आवाज ए हिमाचल
22 जून। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में मंगलवार फिर बढ़ोतरी हुई। देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल 28 पैसे तक महंगे होकर नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 97.50 रुपए और डीजल की कीमत 26 पैसे बढ़कर 88.23 रुपए प्रति लीटर हो गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल का मूल्य 3.27 रुपए और डीजल की कीमत 3.08 रुपए बढ़ चुकी है। इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था।
मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 27 पैसे और डीजल का 28 पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 103.63 रुपए और 95.72 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। चेन्नई में दोनों जीवाश्म ईंधन 25-25 पैसे और कोलकाता में 26-26 पैसे महंगे हुए। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 98.65 रुपए और डीजल 92.83 रुपए बिका। कोलकाता में पेट्रोल 97.38 रुपए और डीजल 91.08 रुपए प्रति लीटर मिला। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।