आवाज ए हिमाचल
17 जून। पेट्रोल-डीजल की महंगाई से फिलहाल आम लागों को राहत मिलती नहीं दिख रही। तेल विपणन कंपनियों ने बुधवार को एक बार फिर इनके दाम बढ़ा दिए। देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल 25 पैसे तक और डीजल 13 पैसे तक महंगा हुआ। दिल्ली में पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 96.66 रुपए और डीजल 13 पैसे महंगा होकर 87.41 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।
कीमतों में बढ़ोतरी का मौजूदा क्रम चार मई को शुरू हुआ था। दिल्ली में मई महीने के दौरान पेट्रोल 3.83 रुपए और डीजल 4.42 रुपए महंगा हुआ था। जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.43 रुपए और डीजल की कीमत 2.26 रुपए बढ़ चुकी है।