पेंशनर्स वेलफेयर एसो. ब्लॉक रैत ने बैठक कर पेंशनरों की मांगों पर किया विचार-विमर्श 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शाहपुर। हिमाचल प्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला कांगड़ा ब्लॉक रैत की बैठक गत दिवस ब्लाक प्रधान रैत राधेश्याम मिश्रा की अध्यक्षता में रजोल में संपन्न हुई, जिसमें सुरेश ठाकुर वरिष्ठ उपप्रधान प्रदेश कार्यकारिणी व जिला प्रधान कांगड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे । प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से श्रुति पाल शर्मा उपप्रधान व प्रभात चौधरी सलाहकार भी शामिल रहे। बैठक का संचालन प्रेम कुमार शर्मा महासचिव ब्लॉक रैत ने किया।
सर्वप्रथम प्रेम शर्मा एवं चण्डीदत्त शर्मा ने आए हुए सभी सदस्यों का खण्ड रैत ईकाई की तरफ से स्वागत किया। इसके बाद दिवंगत सदस्यों की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात् पेंशनर्ज की मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। प्रेम शर्मा ने ब्लाक रैत की सदस्यता के बारे व खण्ड रैत की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। पैसों का लेखा-जोखा श्री हरनारायण सिंह कोषाध्यक्ष ने हाउस के सामने रखा । बैठक में बताया गया कि शाहपुर ईकाई की पिछली बैठक जनवरी में शाहपुर में हुई थी जिसमें नई ईकाई शाहपुर को गठित किया गया था, जिसमें अध्यक्ष सेठ राम, महासचिव चण्डीदत्त शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान राम आदर्श शर्मा व सलाहकार जगदीश गुप्ता को नियुक्त किया गया। रैत ब्लाक की सदस्यता अधिक होने के कारण ब्लाक को दो हिस्सों में बांटा गया था ताकि सुचारु रूप से काम हो सके।

संघ ने प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम देने के लिये सरकार का धन्यवाद किया। बैठक में सरकार से मांग की गई कि 2016 और 2022 के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों के फिक्सेशन के मामले सरकार जल्द हल करें और जो भी देन दारिया हैं उसे ज्यादा देर न लटकाया जाए और सरकार सभी वित्तीय लाभ की अदायगी करें। संघ के वरिष्ठ उप प्रधान सुरेश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार 18 महीने की डीए की किस्तो को देने से पीछे न हटे, बल्कि ब्याज सहित अदायगी करें। उसके बाद सरकार से यह भी मांग की गई कि 2016 के बाद रिटायर हुए पेन्शनरों के बकाया की अदायगी शीघ्र से शीघ्र की जाए व पैन्शनरों को लालफीताशाही के चक्कर में ना डाला जाए । इसके अलावा संघ ने जो मांगे रखी हैं उसमें 1-1-16 से जो पैन्शनर्ज का एरियर बनता है उसे एकमुश्त दिया जाए तथा 31-12-2015 के बाद जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें वित्तीय लाभ दिया जाए और पेंशन केसिज का शीघ्र से शीघ्र निपटारा किया जाए । पे – मैट्रिक्स 50 % व 30% के बारे में सभी विभागों को नोटिस जारी करके 1-1-16 से पहले के पेंशनर्ज की पेंशन फिक्स करके एजी दफ्तर में भिजवाई जाए । चिकित्सा भत्ता लेने बारे विकल्प की अधिसूचना शीघ्र जारी की जाए और चिकित्सा भत्ते को 400 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये किया जाये । पैंडिट चिकित्सा बिलों को देने वाले बजट की अलॉटमेंट की जाए । एलटीसी देने बारे उचित प्रावधान किया जाए। जेसीसी का तुरंत गठन करके शीघ्र संघ के साथ बातचीत की जाए।

बैठक में जिला प्रधान  सुरेश ठाकुर ने कहा कि जिले में 12 ब्लॉक में संघ काम कर रहा है और पिछले महीने ही नगरोटा सूरियां पैन्शन संघ कांगड़ा का विलय वेलफेयर एसोसिएशन में हुआ है, जिसका सभी सदस्य ने जोरदार स्वागत किया।

बैठक में खण्ड रैत की इकाई शाहपुर के प्रधान सेठ राम, महासचिव चंडीदत्त शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान राम आदर्श शर्मा, सलाहकार जगदीश गुप्ता, सतीश गुप्ता के अतिरिक्त कल्याण ठाकुर, नरेंद्र थकियाल, बलवन्त मिन्हास, गोवर्धन ठाकुर, पुरुषोत्तम राणा, शिव कुमार मिश्रा, ताराचंद, प्रताप सैणी, कुलजीत राणा, नरेंद्र शर्मा, राधे कृष्ण शर्मा, जोगिन्द्र चौधरी, सचदेव राणा, विजय पठानिया, सुरजीत चौहान, मूल राज, देवराज मिन्हास, जोगेन्द्र, रंजना राणा चुहड़ू राम ने भी हिस्सा लिया । इसके अलावा चंगर ईकाई की ओर से सतेन्द्र शास्त्री प्रधान व महेंद्र सिंह महासचिव ने भी हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *