आवाज़ ए हिमाचल
10 मार्च।पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला कांगड़ा के खंड शाहपुर की बैठक खंड प्रधान सेठ राम की अध्यक्षता में सम्पन हुई।इस दौरान प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला कांगड़ा के प्रधान सुरेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।बैठक का संचालन महासचिव चंडी दत्त शर्मा ने किया। बैठक में पेंशनर्स की मांगों बारे विस्तार से चर्चा हुई,जिसमे प्रदेश सरकार द्वारा 4 मार्च को जारी की गई अधिसूचना को लेकर कड़े शब्दों में निंदा की गई, जिसमें पेंशनर्स की बकाया राशि के भुगतान के लिए कुल बकाया राशि का 3 प्रतिशत महीने का 0.25 फार्मूला जारी किया गया था,जो करीब 36 वर्ष में पूरा होना था।पेंजनर्स के भारी विरोध के बाद सरकार को अपनी गलती का अहसास हुआ तो इस अधिसूचना को वापस ले लिया गया। सुरेश ठाकुर ने बताया कि संघ ने प्रदेश सरकार से 11 मार्च 2024 से पहले पहले संशोधित अधिसूचना जारी करने बारे अपील की है और ये भी कहा है कि सरकार पेंशनर्स के कुल बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त करे।अगर सरकार एकमुश्त भुगतान नहीं कर सकती है तो आधी बकाया राशि के भुगतान करने बारे अधिसूचना जारी करे,उससे कम बिल्कुल भी मंजूर नहीं होगा।संघ ने यह भी सरकार से अपील की है कि सरकार 4 फीसदी डीए की किस्त की बकाया राशि के भुगतान 1.07.2022 से लेकर 31.03.2024 तक का एकमुश्त जारी करने बारे अधिसूचना जारी करे। 4/3/2024 को सरकार ने डीए की 4 फीसदी के बकाया राशि के भुगतान करने बारे भी डेढ़ प्रतिशत राशि प्रति माह देने बारे अधिसूचना जारी की थी।संघ ने सरकार से पेंशनर्स को छठे वेतन आयोग की बकाया राशि का भुगतान एकमुश्त करने। डीए की बाकी तीन किश्तों को देने बारे अधिसूचना जारी करने बारे।पेंशनर्स जो 1.1.2016 से लेकर 31.01.2022 तक सेवानिवृत हो चुके हैं,उनके वित्तीय लाभ ग्रेच्युटी, लीव इंकेशमेंट,कम्यूटेशन व बकाया राशि का भुगतान तुरंत करने।पेंशनर्स जो 31.12.2015 से पहले सेवानिवृत हुए हैं,उनके वित्तीय लाभ 50 फीसदी व 30 फीसदी पे मैट्रिक्स के आधार पर तुरन्त करने।पेंशनर्स के लंबे समय से पेंडिंग पड़े चिकत्सा विल के भुगतान करने बारे तुरंत राशि विभागों को जारी करने।निर्धारित चिकत्सा भत्ते को 400 रूपये से बड़ा कर 2000 करने व चिकत्सा भत्ते के विकल्प लेने बारे अधिसूचना जारी करने।डीए 4 प्रतिशत देने बारे जो सरकार ने अधिसूचना हाल ही में जारी की है, उसके एरियर 1.7.2022 से लेकर मार्च माह तक का भुगतान एकमुश्त करने की मांग की है।।सुरेश ठाकुर ने यह भी बताया कि संघ ने प्रदेश कार्यकारणी की शिमला में 6 मार्च को हुई बैठक में फैसला लिया है कि अगर हिमाचल सरकार 11.03.2024 से पहले पहले संशोधित अधिसूचना बकाया राशि को देने बारे व डीए की किस्त का एकमुश्त भुगतान करने बारे नहीं करती है तो प्रदेश स्तर पर पेंशनर्स 12 मार्च के बाद तुरंत धरना प्रदर्शन सरकार के खिलाफ करेंगे व लोक सभा के चुनाव में प्रदेश सरकार के खिलाफ वोट करेंगे। बैठक में जगदीश गुप्ता व चंडी दत्त शर्मा को मोमेंटो, शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।बैठक में सुरेश ठाकुर के आलावा प्रदेश के सलाहकार प्रभात चौधरी,प्रदेश प्रेस सचिव मनमोहन पठानिया,जिला कांगड़ा के महासचिव एवं खंड शाहपुर के प्रधान सेठ राम, महासचिव चंडी दत्त शर्मा,सलाहकार जगदीश गुप्ता,पवन धीमान,उमेश नाग,कल्याण ठाकुर,नरेंद्र थकियाल, प्रेम शर्मा,प्रदीप वालिया,कुलजीत राणा,कृष्णा थकीयाल आदि उपस्थित रहे।