आवाज ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन बैरी बरमाना इकाई की बैठक बुधवार को इकाई के प्रधान प्रेम सिंह चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 24 सितंबर को मनाया जाने वाले स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। 24 सितंबर को दसगांव में पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन बेरी बरमाना इकाई के 70 वर्ष पूरा कर चुके सभी पेंशनर्स एवं फैमिली पेंशनर्स को सम्मानित किया जाएगा। इस बैठक में सरकार से यह भी मांग की गई कि वर्ष 2016 के पश्चात सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स को मिलने वाले लाभ अति शीघ्र दिए जाएं क्योंकि इससे पेंशनरों में दिन प्रतिदिन निराशा बढ़ती जा रही है। बैठक में श्यामलाल कौंडल, नंदलाल चंदेल, मजन सिंह ,चंदेल ईश्वर सिंह चंदेल, सुरेंद्र पटयाल, दौलत राम शर्मा, कृष्ण सिंह चंदेल, डॉक्टर कुलदीप अवस्थी, अश्वनी चंदेल और जगदीश शर्मा शामिल रहे।
बैठक में बेरी बरमाना इकाई के सभी पेंशनर्स एवं फैमिली पेंशनर्स से निवेदन किया गया कि वे सभी 24 तारीख रविवार को दसगांव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस समारोह में शामिल होने की कृपा करें।