आवाज ए हिमाचल
25 मई। पेंपा सेरिंग 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। निर्वासित तिब्बत संसद की ओर से 25 मार्च को बर्खास्त किए गए तिब्बत के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश सोनम नोरबू समेत दो अन्य न्यायाधीश जनता और सांसदों की अपील के बाद काम पर लौट आए हैं। सुप्रीम कोर्ट का दफ्तर सोमवार को फिर से शुरू हो गया है। इसी के साथ निर्वासित तिब्बत सरकार के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री पेंपा सेरिंग के शपथ ग्रहण समारोह पर गहराया सांविधानिक संकट टल गया है। पेंपा सेरिंग तय तिथि के मुताबिक अब 26 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।