आवाज़ ए हिमाचल
जीडी शर्मा ( राजगढ़ )
19 नवंबर। पूर्व सैनिक संघ राजगढ़ द्वारा आज अपना पहला स्थापना दिवस पीच वैली गुरूकुल स्कुल राजगढ़ के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षा नियामक आयोग के चैयरमैन सेवा निवृत मैजर जनरल अतुल कौशिश ने मुख्य अतिथि के रुप मे शिरकत की इस मौका पर बोलते हुये कौशिक ने कहा कि भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी वोलंटियर सेना है। हम सब अपनी मर्जी से फ़ौज में जाते हैं और हमें किसी भी स्थिति में देश की अखंडता को ललकारने वाली चुनौती को स्वीकार करने का प्रशिक्षण मिलता है | आज हमारे समाज में तनाव है और समाज विभाजित हो चुका है | पूरे समाज में इच्छाओं की छड़ी लगी हुई है और प्रगति की होड़ व्याकुलता और द्वेष भाव पैदा कर रही है |
पूर्व सैनिकों को एक बार फिर से त्याग और निस्वार्थ की भावना से विभाजित समाज को इकट्ठा करने का कार्य करना चाहिए यह बड़ी चुनौती है लेकिन आप सब में बल है। उनका कहना था कि आज नशा समाज की सबसे बड़ी बुराई है। इसके लिए भी पूर्व सैनिकों को जागरुकता फैलाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि जिला राजगढ़ के पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी तरह का यह पहला कार्यक्रम किया गया और इसके लिए पूर्व सैनिक संघ बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि यहाँ आकर एक बार फिर से फोज की त्याग और निस्वार्थ भावना का संस्कार जागृत हो गया। उन्होंने अपने करीबी सदस्यों को खोने वाली वीर नारियों और माताओं को नमन किया और कहा कि जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया है उनका नाम देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है |
हमें उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलना है | उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद वापिस आकर एक सैनिक को देश व समाज में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिलता है| हमारा कर्तव्य है कि सेवानिवृती के बाद भी त्याग और निस्वार्थ भावना को लेकर चले। एक होकर चलना समय के आवश्यकता है उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिको का कार्य केवल अपने संगठन की समस्याओं को हल करने तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि हमारा लक्ष्य युवाओं को सही दिशा दिखाना होना चाहिए | इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप ने कहा कि हमारा पझोता व् रासू मांदर का क्षेत्र स्वतन्त्रता सैनानियों का क्षेत्र है और उनका प्रयास रहेगा कि पूरा देश व प्रदेश उनकी कुर्बानियों को जान सके। उन्होंने पूर्व सैनिक संगठन राजगढ़ के लिए 5 लाख देने की घोषणा की इस मौका पर जिला परिषद सदस्य सतीश ठाकुर भी वशिष्ठ अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरस्वती कला मंच व् हास्य कलाकार देशराज द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित पूर्व सैनिकों व् जन समूह का मनोरंजन किया गया इसके साथ साथ पहाड़ी कमेडी कलाकार देशराज ने एक हास्य नाटिका पेश की जिसमें उपस्थित जन समूह ने खूब ठहाके लगाये इस मौके पर पूर्व सैनिकों की वीरांगनाओं व परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जयपाल शर्मा ने सैनिक की जीवन पर एक कविता हम है देश के वीर जवान वर्दी है हमारी एक शान कविता भी पेश की। साथ ही सिरमौरी नाटी में मुख्य अतिथि ने भी नृत्य किया इस अवसर पर सूबेदार मेजर प्रकाश ठाकुर ,राजेश चौहान ,रमेश ठाकुर,जयपाल ,वीरैद्र ठाकुर ,देवराज क्षेत्री ,अरूण शर्मा,रघुवीर ,रमेश,सहित क्षेत्र से आये सैंकड़ों पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों ने भाग लिया ।