आवाज़ ए हिमाचल
अमन राणा, कोटला। ज्वाली उपमंडल के अंतर्गत आने बाली उप तहसील कोटला के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों ने एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया, जो कोटला बाजार से शुरू होकर उप तहसील कार्यालय तक हुई। रैली में हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक संगठन कोटला इकाई के उप अध्यक्ष लांस नायक जतिन्द्र पाल शर्मा ने बताया कि जो OROP में जो भिनताएँ हैं उसी के संदर्भ में आज पूरे भारत वर्ष के पूर्व सैनिकों द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा जा रहा है। उसी कड़ी में कोटला इकाई द्वारा भी आज नायब तहसीलदार के माध्यम से अपनी मांगों का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। उन्होंने अपील की राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री इस विषय पर जल्द कार्यवाही करें।
इस मौके पर इकाई के प्रधान कैप्टन चुन्नी लाल, सचिव -महामंत्री कैप्टन प्रताप सिंह चौहान, नायब सूबेदार, धर्म सिंह राणा, सूबेदार मेजर कश्मीर सिंह, कैप्टन अशवनी राणा, सूबेदार रजिंदर सिंह कौंडल, सूबेदार मेजर चुहडू राम, लेफ्टिनेंट गुरुध्यान सिंह, वारंट ऑफिसर ओंकार सिंह, सूबेदार मेजर जनक राज, सूबेदार मनसा राम शर्मा, कैप्टन प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, हवलदार देसराज, सूबेदार अरुण थापा व असंख्य पूर्व सैनिक व उनके आश्रित मौजूद रहे।