आवाज़ ए हिमाचल
पालमपुर। पूर्व सैनिक लीग पालमपुर का वार्षिक सम्मेलन 23 जुलाई को भट्टू समूला, पालमपुर में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में सभी अवकाश प्राप्त सैनिक, अवकाश प्राप्त पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, वीर नारियां व सैनिक परिवाराें के सदस्य भाग लेंगे।
सैनिक सम्मेलन में प्रदेश सैनिक लीग के अध्यक्ष मेजर विजय सिंह मनकोटिया बताैर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सैनिक लीग पालमपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता सीडी सिंह गुलेरिया करेंगे। लाेक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं सैनिक लीग पालमपुर के मुख्य सलाहकार मेजर जनरल डीबीएस राणा विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे।
पूर्व सैनिक लीग पालमपुर के अध्यक्ष अधिवक्ता सीडी सिंह गुलेरिया ने बताया कि इस सम्मेलन में ‘समान रैंक समान पेंशन’ की अदायगी उच्चतम न्यायालय के 2019 के फैसले के आधार पर करने की मांग उठाई जाएगी।
लीग अध्यक्ष सीडी सिंह गुलेरिया ने बताया कि ईसीएचएस के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी 6000 करोड़ की फंडिंग काे सेना मुख्यालय को शीघ्र देने का मुद्दा भी सम्मेलन में विशेष चर्चा में रहेगा। वहीं ईसीएचएस से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में पूर्व सैनिकाें काे सीधा उपचार और सभी दवाइयां पालीक्लिनिक में उपलब्ध होने की मांग केंद्र सरकार से उठाई जाएगी। उन्हाेंने बताया कि सम्मेलन में 2014 से पहले सीएसडी में एंटाइटलमेंट काे कम किए जाने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा। वहीं इसे बहाल करने पर जोर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त अग्निपथ योजना को पूरी तरह लागू करने से पहले एक या दो बटालियन में 4 साल के लिए ट्रायल किए जाने और 2019 व 2021 की सेना भर्ती रैलियाें में सभी प्रक्रियाओं में खरा उतरकर लिखित परीक्षा दे चुके, उम्मीदवारों की भर्ती पुराने नियमों के आधार पर करने की मांग उठाई जाएगी। सीडी सिंह गुलेरिया ने कहा कि सम्मेलन में पूर्व सैनिक लीग के संस्थापक अध्यक्ष कैप्टन एसएस डोगरा को उम्र के 100 वर्ष पूर्ण करने पर विशेष रूप से सम्मान दिया जाएगा।