आवाज़-ए-हिमाचल
3 दिसम्बर : शाहपुर की पूर्व सैनिक कल्याण समिति रेहलू ने इंडियन नेवी दिवस धूमधाम के साथ मनाया।इस दौरान पूर्व सैनिकों ने रेहलू में राष्ट्रीय घ्वज फहराया तथा सलामी दी।इस दौरान राष्ट्रीय गीत भी गया गया।सीएल डोगरा ने बताया कि रेहलू में हर साल नेवी दिवस धूमधाम के साथ मनाया जाता है।उन्होंने बताया कि नौसेना भारतीय सेना का सामुद्रिक अंग है, जिसकी स्थापना 1612 में हुई थी। ईस्ट इंडिया कंपनी ने अपने जहाजों की सुरक्षा के लिए ईस्ट इंडिया कंपनी मैरिन के
रूप में सेना गठित की थी, जिसे बाद में रॉयल इंडियन नौसेना नाम दिया गया।भारत की आजादी के बाद 1950 में नौसेना का गठन फिर से हुआ और इसे भारतीय नौसेना नाम दिया गया। विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी इस नौसेना ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर भारी बमबारी कर उसे तबाह कर दिया था। 4 दिसंबर 1971 को ऑपरेशन ट्राइडेंट नाम से शुरू किए गए अभियान में मिली कामयाबी की वजह से ही हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर अध्यक्ष एनआर ठाकुर,महासचिव विजय सिंह,रविन्द्र कौंडल,सीएल डोगरा,राजेश राणा,जयपाल,अनिल शर्मा,नागेंद्र जम्वाल,धर्मेंद्र जम्वाल,कैप्टन प्रशोतम, कैप्टन आज्ञा दत्त,संजय सिंह,अश्वनी कुमार,रविंद्र कटोच व दलगिर सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।