आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर, 23 मई। हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चों को स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के लिए मिलने वाली वित्तीय मदद के आवेदन शुरू हो गए हैं। स्कूल की नॉन बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चों को इस वित्तीय सहायता के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
वहीं, बोर्ड कक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर और स्नातक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर रखी गई हैं।
केंद्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिकों के दो बच्चों को पढ़ाई के लिए 1,000 रुपये प्रतिमाह वित्तीय मदद दी जाती है। बीते वर्ष भी सूबे के करीब 1,500 विद्यार्थियों को यह सहायता मिली है। पहली कक्षा से लेकर स्नातक तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए यह वित्तीय सहायता दी जाती है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक बिग्रेडियर (रि.) एमएस शर्मा ने कहा कि सहायता राशि के लिए अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।