आवाज ए हिमाचल
20 जुलाई। देशभर के पूर्व सैनिकों के दिव्यांग बच्चों को मिलने वाली आर्थिक सहायता में रक्षा मंत्रालय ने वृद्धि कर दी है। एक बच्चे को अब केंद्रीय सैनिक बोर्ड की तरफ से एक हजार के बजाय प्रतिमाह तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। यह बढ़ी हुई आर्थिक सहायता राशि लाभार्थियों को एक अगस्त से मिलना शुरू होगी।
मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अलावा केंद्रीय सैनिक बोर्ड ने फ्लैग डे फंड से पूर्व सैनिकों और उनके बच्चों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाईं हैं।इनमें हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिकों के बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता, प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना, बेटी की शादी पर आर्थिक सहायता आदि मुख्य योजनाएं शामिल हैं।