आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के ससुर श्रीनाथ राव का देर रात जयपुर में निधन हो गया है। वहीं ससुर के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व सीएम जयराम विधानसभा के शीत सत्र के बीच में ही राजस्थान के जयपुर रवाना हो गए हैं। जयराम धर्मशाला से चंडीगढ़ तक सड़क मार्ग से रवाना हुए। उसके बाद हवाई मार्ग से जयपुर के लिए उड़ान भरी।
संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक श्रीनाथ राव की अंतिम यात्रा दोपहर 1 बजे श्रीनाथ आवास 41, श्रीराम नगर बी नजदीक किराना स्टोर से निकाली गई। सभी राजनीतिक दलों और नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई हैं।