आवाज़ ए हिमाचल
कुल्लू। भाजपा से टिकट कटने के बाद कुल्लू विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने उतरे पूर्व सांसद व विधायक महेश्वर सिंह को मनाने में भाजपा कामयाब हो गई है। पार्टी हाईकमान के आश्वासन पर महेश्वर सिंह ने अपना नामांकन वापस लेने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को भुंतर के हाथी थान में महेश्वर सिंह ने समर्थकों के साथ करीब तीन घंटे चली बैठक में यह फैसला लिया। महेश्वर सिंह ने कहा कि कुल्लू से भाजपा प्रत्याशी का पूरा साथ देंगे। महेश्वर 29 अक्तूबर को नामांकन वापस लेंगे।
महेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें व समर्थकों को पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने का आश्वासन दिया। कहा कि उन्होंने भृगु टनल, मणिकर्ण के लिए डबल लेन सड़क और बिजली महादेव का मामला प्रमुखता से उठाया है। जेपी नड्डा ने इन सभी मांगों को हल करने का भी आश्वासन दिया है।