आवाज़ ए हिमाचल
03 सितम्बर । पूर्व विधायक जगजीवन पाल को थपड मारने व धक्का देकर नीचे गिराने के वायरल हुए वीडियो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।पुलिस ने हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश बढ़ गया है। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जितेंद्र धीमान जीतू ने इस पूरे मामले की जांच करने व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार की त्यागपत्र की मांग की है।उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में चूर है तथा पूरे प्रदेश को जंगलराज बनाकर रख दिया है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का अपने मंत्रियों,विधायकों पर कंट्रोल नहीं है तथा यही बजह है कि वे लोगों को सरेआम डराते धमकाते नजर आ रहे है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।सरेआम मारपीट व धमकाने की घटनाएं आम हो गई है। जयराम सरकार में अब पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता भी सुरक्षित नहीं है। जगजीवन पाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है तथा वे विधायक संग प्रदेश सरकार में संसदीय सचिव भी रह चुके है,ऐसे में पुलिस की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ मारपीट करना चिंतनीय व कायरता है।उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था का सुधार नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।उन्होंने कहा कि सराकर पूर्व विधायक के साथ हुई मारपीट की जांच करें तथा मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने संग अन्य लोगों को भी तुरंत गिरफ्तार करें।