आवाज़ ए हिमाचल
महेंद्र सिंह, सैंज।
16 अप्रैल। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, पूर्व मंत्री एवं जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष ठाकुर सत्य प्रकाश आज सैंज में सहकारी सभा का उद्घाटन किया और घाटी की 17 पंचायतों को कोऑपरेटिव सोसाइटी से जुड़ने का संदेश दिया।
दी रैला कृषि सहकारी सभा के नाम से पंजीकृत सोसाइटी के प्रधान चंद्रमणी ठाकुर ने बताया कि सहकारी सभा अब नए रूप में क्रियान्वित होगी, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों उचित दाम पर विभिन्न वस्तुएं उपलब्ध होंगे। जिसमें कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
प्रधान चंद्रमणी ने बताया कि सोसाइटी सैंजघाटी के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर व्यापार की अनेक गतिविधियां शुरू करेगी, जिससे घाटी के लोगों को रोजगार मिलेगा।
इस मौके पर राहुल गांधी ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव ठाकुर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बंजार के अध्यक्ष जय बिहारी लाल, सैंज संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, कापरेटिव सोसाइटी के डेलिगेट थरवन पालसरा यान सिंह नेगी, रेला पंचायत की प्रधान खिला देवी, अमर ठाकुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष, सुरेश कुमार, पवन ठाकुर, जुगत राम, बिहारी लाल, सचिन आदि अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।