आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
14 फरवरी।मुख्यमंत्री आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुखाला में बुधवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्ज्वलन तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ,जिसके बाद विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को मुख्यतिथि के हाथो इनाम दिलवाकर पुरस्कृत किया गया। शैक्षणिक गतिविधियों में छठी कक्षा में केसव , मन्नत तथा सुमन सातवीं कक्षा में प्रिक्सिता शर्मा , रितिका तथा उर्वशी आठवीं कक्षा में गारिमा शर्मा , सिमरन , याशिका नौवीं कक्षा में तन्वी शर्मा , मोहमद सोहेल तथा साक्षी दसवीं कक्षा में आस्था , वान्या तथा नेहा 10+1 कला संकाय में पलछिन ठाकुर , तृषा तथा वेदिका कॉमर्स संकाय में सपना , समृति तथा कुंदन विज्ञान संकाय में कनिका , गौरी तथा मानसी 10+2 कला संकाय में नीतू , प्रेरणा तथा नीलाक्षी कॉमर्स संकाय में इशिता भारती तथा सानिया विज्ञान संकाय में तनु शर्मा , रस्मी तथा साक्षी ने क्रमशः प्रथम , द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के अन्य छात्र जिन्होंने खेल गतिविधियों में जिला राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया उन सभी को मुख्यतिथि के हाथो सम्मानित करवाया गया।विद्यालय के प्रवक्ता डॉ प्रेम लाल शर्मा को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। डॉ प्रेम इस विद्यालय से सेवानिवृत हो चुके है परन्तु उनके स्थान पर अभी तक कोई भी प्रवक्ता विद्यालय में नहीं आया है, इसलिए वह सेवानिवृति के बाद विद्यालय के छात्रों को फ्री में शिक्षा प्रदान कर रहे है,ताकि छात्रों की पढाई पर कोई फर्क न पड़े। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी के साथ साथ क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। विद्यालय की तरफ से सभी के लिए बिलासपुरी धाम का आयोजन किया गया था।