आवाज़ ए हिमाचल
इंदौरा, 7 फरवरी। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के पंजाब से सटे क्षेत्र की डैंक्वां पंचायत के पूर्व उप-प्रधान से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। पुलिस थाना डमटाल की टीम ने देर रात आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डैंक्वा पंचायत के पूर्व उपप्रधान 38 वर्षीय सतीश कुमार निवासी गांव डैंक्वा से 4 जिलेटिन व 6 डेटोनेटर व डिफ्यूज करने वाली एक केबल तार को बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा के नेतृत्व में थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया, सब इंस्पेक्टर रमेश बैंस ने पूर्व उप-प्रधान की करियाने की दुकान पर दबिश दी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित ने अपनी दुकान पर संदिग्ध बारूद रखा हुआ है। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ आरोपित की दुकान पर दबिश दी।
पुलिस टीम ने आरोपी की दुकान के साथ लगती अन्य दुकान जिसका शटर बंद था को खुलवाया और तलाशी ली। इस दौरान दुकान से चार जिलेटिन (गुल्ला) व इसको नष्ट करने के लिए छह डेटोनेटर व एक डिफ्यूज केबल को बरामद किया। पुलिस ने आरोपित से मिले ज्वलनशील बारूद को अपने कब्ज़े में लेकर आरोपित को गिरफ्तार कर थाना डमटाल लाया है।
डीएसपी नूरपुर सुरिंद्र शर्मा ने बताया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि बारूद की खेप आरोपित के पास कहां से आई और इसका इस्तेमाल कहां पर किया जाना था। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।