आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली,शाहपुर
07 फरवरी।हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की बैठक रविवार को 39 मील शाहपुर में अध्यक्ष एवं प्रदेश चीफ पैटर्न एम्एल ठाकुर की अध्यक्षता में सपन्न हुई।बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीके शर्मा (डीआईजी रिटायर्ड) बतौर मुख्यतिथि मौजूद रहे।बैठक में विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई व् आगामी रणनीति बनाई गई।इस मौके वीके शर्मा ने बताया की केन्द्रीय
अर्धसैनिक बलों के भूतपूर्व सैनिकों की सभी जायज मांगें भारत के प्रधानमंत्री व् गृहमंत्री को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के माध्यम से भेजी गई हैं,जिसमे अर्द्धसैनिक कल्याण बोर्ड प्रदेश व् जिला स्तर पर आर्मी की तर्ज पर नियुक्त करना,2004 के बाद भर्ती सेवानिवृत्त सैनकों को
पेंशन देना,सीजीएचएस डिस्पेंसरी हर जिला स्तर पर खोलने, लोकल हॉस्पिटल के मार्फ़त पूर्व अर्द्धसैनिक सदस्यों को मुफ्त मेडिकल सुविधा देने, कंटीन स्टोर के लिए जीएसटी में आर्मी की तरह छूट दी देने। पूर्व अर्द्धसैनिको को एक्स सर्विस की सुविधा आर्मी की तर्ज पर देने।दूरदराज के इलाकों में मोबाइल कंटीन व् मेडिकल सुविधा देने। पूर्व अर्द्धसैनिक के सदस्यों को पेंशन पहचान पत्र के साथ परिवार पहचान
पत्र दिया देने,सभी पूर्व अर्द्धसैनिक के सदस्यों व् सेना के नियम एक जैसे लागू करने,सेना व् अर्द्धसैनिक के एक जैसे नियम लागू करने,वन पेंशन वन रैंक की सुविधा सेना की तर्ज पर देने की मांग शामिल है।उन्होने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में अर्द्धसैनिक बल के सेवारत व् सेवानिवृत सैनिकों की संख्या 30 प्रतिशत है,जिसमे उनके परिवार व् शहीदों के परिवार भी शामिल हैं।उनके प्रति उदारवादी नीती अपनाई जाए।बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से अध्यक्ष वीके शर्मा को सहयोग देने की बात कही।इस मौके पर बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नन्द लाल मेहरटू ,प्रदेश मिडिया प्रभारी कुलदीप सोनी , जिला कांगड़ा उपाध्यक्ष महेन्द्र
कुमार शर्मा , कोषाध्यक्ष केवल किशोर शर्मा आदि सहित 250 सदस्य मौजूद रहे।
ReplyForward
|