आवाज़ ए हिमाचल
कोहली, शाहपुर। भूतपूर्व अर्द्धसैनिक बल कल्याण संगठन जिला कांगड़ा की बैठक त्रैमासिक बैठक वीरवार को सामुदायिक भवन 39 मील शाहपुर में जिला अध्यक्ष एमएल ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कल्याण संगठन के जिला कांगड़ा अध्यक्ष एवं प्रदेश चीफ पैटर्न एमएल ठाकुर ने सदस्यों को संबोधित करते हुए सीजीजीएस, सीएलएमएस पेंशन तथा स्टेट कल्याण सहित अन्य प्रदेश व केंद्र सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं और मांगों बारे अवगत कराया। उन्होंने बैठक में सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दों का उतर देते हुए कहा कि सदस्यों की समस्याओं को शीघ्र हल करने हेतू हर शुक्रवार को शाहपुर में कार्यालय खुला रहता है। उन्होंने बताया कि संगठन की त्रैमासिक बैठक सितम्बर, दिसंबर, मार्च व जून की सात तारीख को होती है। त्रैमासिक बैठक में हाजिर होना जरूरी हैं, अन्यथा हाजिर नहीं होने पर सदस्यता भी समाप्त कर दी जाएगी।
एमएल ठाकुर ने प्रदेश व केंद्र सरकार से भूत पूर्व अर्द्धसैनिक बल की विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील की है।उन्होंने सरकार को सचेत करते हुए कहा कि मांगे पूरी नहोने पर संगठन के सदस्य आगे की कार्यवाही करने के लिए सड़क पर उतरनें के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि और इन्हीं मांगों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना- प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।
इस मौके पर बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष केवल किशोर शर्मा, जिला सचिव कुलदीप सिंह, ईश्वर दास, पृथ्वी चंद, देसराज, हंसराज, वीएस राय, दिलावर सिंह, विंता देवी, ओमी देवी, आशा देवी, शांति देवी सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।